बिजली का करंट लगने से व्यक्ति की मौत

रिवालसर (मंडी)। सदर विकास खंड की पंचायत दूसरा खाबू में बिजली का करंट लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई। पंचायत के कलेहड़ी निवासी पैंसठ वर्षीय हरीराम पुत्र धनीराम सायं साढ़े पांच बजे अपने एक साथी के साथ बांस काटकर वापस घर लौट रहा था। इस दौरान बारिश के साथ भरी गर्जना के साथ आसमानी बिजली गिरी। जैसे ही हरीराम अपने घर के गेट के पास पहुंचा उसने लोहे का गेट खोला तो उसे बिजली का करंट लगा, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्राम पंचायत दूसरा खाबू के प्रधान यादविंद्र शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए प्रशासन से मांग की है कि मृतक हरीराम के परिजनों को राहत प्रदान की जाए।

Related posts