बावड़ियों का पानी पीने योग्य नहीं

सोलन। डीसी सोलन मीरा मोहंती ने कहा कि शहरों तथा बस्तियों के समीप बनी बावड़ियों का पानी पीने योग्य नहीं है। ग्रीष्म ऋतु शुरू होते ही जल जनित रोग के फैलने की आशंका रहती है। आंत्रशोथ, डायरिया, हैजा और अन्य बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। ऐसे में जरूरी है कि समय पर इसकी रोकथाम के लिए प्रयास किए जाएं। उपायुक्त शुक्रवार को अधिवेशन हाल में जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य सहित संबद्ध विभागों को निर्देश जारी किए कि पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई तथा इनमें नियमित तौर पर ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीनेशन किया जाए। पंचायत स्तर पर बनाई गई ग्रामीण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समितियों को बावड़ियों की नियमित सफाई करने तथा समय-समय पर इनमें ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन की गोलियां डालने को कहा। उपायुक्त ने शिक्षण संस्थानों में संपूर्ण स्वच्छता पर प्रात: काल सभा में बच्चों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सीपी वर्मा, सहायक आयुक्त सुभाष सकलानी और एसडीएम टशी संडूप आदि मौजूद रहे।

कोटलानाला में सावधान
विशेष तौर पर कोटला नाला के समीप की बावड़ी का जिक्र करते हुए उपायुक्त ने कहा कि इस बावड़ी के ऊपर तथा आस-पास काफी बस्तियां हैं। पानी दूषित होने के बावजूद भी लोग विभाग के पानी को छोड़कर इसे पीने के लिए प्रयोग में ला रहे हैं। लिहाजा इस क्षेत्र में स्थिति चिंताजनक हो सकती है। उन्होंने बावड़ियों के पानी को उबाल कर पीने की जरूरत पर बल दिया।

बिना लाइसेंस के लगाई रेहड़ियां हटेंगी
उपायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को प्रवासियों द्वारा बिना लाइसेंस के लगाई गई रेहड़ियों को हटवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि आगामी 7 तारीख को ग्राम सभा बैठकों में लोगों को जल जनित बीमारियों के बारे में जागरूक करने के लिए स्टाफ की सभी पंचायतों में तैनाती की जाए।

इन फोन नंबरों पर करें संपर्क
बीमारी की आशंका के चलते नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। सोलन के दूरभाष नंबर 224181 तथा 224060, धर्मपुर में 264025, अर्की में 220368, नालागढ़ में 221204, चंडी में 278555 तथा सायरी में 288056 पर संपर्क किया जा सकता है। उपायुक्त ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा ग्रामीण स्वच्छता समितियों को क्लोरीन वितरित की जा रही है। लोगों को इन बीमारियों से बचने के उपायों की जानकारी भी प्रदान की जा रही है।

Related posts