बावड़ियों का पानी पीने योग्य नहीं

सोलन। डीसी सोलन मीरा मोहंती ने कहा कि शहरों तथा बस्तियों के समीप बनी बावड़ियों का पानी पीने योग्य नहीं है। ग्रीष्म ऋतु शुरू होते ही जल जनित रोग के फैलने की आशंका रहती है। आंत्रशोथ, डायरिया, हैजा और अन्य बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। ऐसे में जरूरी है कि समय पर इसकी रोकथाम के लिए प्रयास किए जाएं। उपायुक्त शुक्रवार को अधिवेशन हाल में जल जनित रोगों की रोकथाम के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य सहित संबद्ध विभागों को निर्देश जारी किए कि पेयजल भंडारण टैंकों की सफाई तथा इनमें नियमित तौर पर ब्लीचिंग पाउडर व क्लोरीनेशन किया जाए। पंचायत स्तर पर बनाई गई ग्रामीण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समितियों को बावड़ियों की नियमित सफाई करने तथा समय-समय पर इनमें ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन की गोलियां डालने को कहा। उपायुक्त ने शिक्षण संस्थानों में संपूर्ण स्वच्छता पर प्रात: काल सभा में बच्चों को जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सीपी वर्मा, सहायक आयुक्त सुभाष सकलानी और एसडीएम टशी संडूप आदि मौजूद रहे।

Related posts