बायोमीट्रिक मशीनों पर हाजिरी नहीं लगाने वाले स्कूल और कॉलेजों के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। शिक्षण संस्थानों के प्रिंसिपलों की भी इस कोताही के लिए जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। व्यवस्थाएं जांचने को उच्च शिक्षा निदेशालय की विशेष टीम शिक्षण संस्थानों का औचक निरीक्षण भी करेगी। उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा की ओर से इस बाबत सभी प्रिंसिपलों और जिला उपनिदेशकों को पत्र जारी कर आगाह किया गया है। उन्होंने मशीनों के ठीक या खराब होने के संदर्भ में आगामी दो दिनों के भीतर रिपोर्ट भी तलब की है। उच्च शिक्षा निदेशालय ने स्कूल-कॉलेजों में आईसीटी लैब और वर्चुअल क्लासरूम का भी नियमित तौर पर प्रयोग करने के निर्देश दिए हैं। सूबे के 75 कॉलेजाें और 104 वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम स्थापित किए गए हैं।
शिक्षा निदेशालय ने इन स्कूल-कॉलेजों के प्रिंसिपलों को पत्र जारी नियमित पढ़ाई में लैब और स्मार्ट क्लासरूम का प्रयोग करने को कहा है। जिन संस्थानों में इंटरनेट कनेक्टीविटी की समस्या है तो इस बाबत निदेशालय को दो दिनों में जानकारी देने के निर्देश दिए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशक ने बताया कि सरकार की ओर से दी जा रही इन सुविधाओं का प्रयोग कितना किया जा रहा है, इसकी जांच के लिए निदेशालय से विशेष टीमें जाकर औचक निरीक्षण करेगी। उन्होंने शिक्षण संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने को भी कहा है। निदेशक ने कहा कि आधार नंबर से युक्त बायोमीट्रिक मशीनों पर रोजाना शिक्षकों को हाजिरी लगानी होगी। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।