जमटा/ददाहू (सिरमौर)। गत मंगलवार को मुख्य बाजार के समीप स्कूल के सामने पार्क की गई एक पल्सर बाइक चोरी कर ली गई। बाइक मालिक राजन गोयल ने थाना ददाहू में बाइक चोरी होने का मामला दर्ज करवाया। देर शाम ग्रामीणों ने उत्तराखंड निवासी एक चोर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
ददाहू पुलिस के मुताबिक चोरी की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी शुरू कर दी गई। बाद में जिला मुख्यालय स्थित नाहन थाना से भी पुलिस टीम को बुलाया गया। नाहन पुलिस टीम ने जमटा-दोसड़का पर नाकाबंदी कर दी। देर शाम को शक होने पर जमटा के ग्रामीणों ने बाइक चोर को दबोचने का प्रयास किया, किंतु शातिर अंधरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गया। ग्रामीणों में देवेंद्र ठाकुर, संदीप शर्मा आदि ने बताया कि बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति ग्रामीणों के शिकंजे में आ गया। इसे बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
रेणुका थाना एसएचओ भगत राम मेहता ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ईशान नाहन (30) पुत्र आशीद निवासी धर्मावाला विकास नगर, उत्तराखंड का रहने वाला है। एक अन्य आरोपी महीपुर क्षेत्र के बेचड़ का बाग का रहने वाला है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। अन्य आरोपी की तलाश तेजी से की जा रही है।