बाइक खंभे से टकराई, एक की मौत

भवारना (कांगड़ा)। दरंग में वीरवार रात एक बाइक के बिजली के खंभे से टकराने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि पीछे बैठे एक व्यक्ति और एक बच्चे को चोटें आई हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
जानकारी के अनुसार गांव हैंजा निवासी बलवंत सिंह (35) मिस्त्री का काम करता था। वह वीरवार रात बाइक पर कांगड़ा की ओर जा रहा था। दरंग में उसकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक पर पीछे बैठे राजीव और एक बच्चे अर्चित को भी चोटें आई हैं। इन लोगों को रात को ही टांडा मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां पर बलवंत ने दम तोड़ दिया। भवारना थाना के एएसआई जसपाल ने बताया कि बलवंत के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Related posts