बांध प्रबंधन पर विस्थापितों की अनदेखी का आरोप

ददाहू (सिरमौर)। रेणुका बांध जनसंघर्ष समिति ने बांध प्रबंधन पर कई आरोप लगाए हैं। समिति ने कहा है कि बांध प्रबंधन की ओर से विस्थापितों की अनदेखी की जा रही है। जनसंघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कपिला ने कहा कि बांध विस्थापितों को न्याय दिलाने के मामले में बांध प्रबंधन समिति के साथ सहयोगपूर्ण नजरिया नहीं रख रहा है। कपिला ने बताया कि इस मामले में बीते दिन समिति के कुछ सदस्य बांध प्रबंधन से मिले थे। मगर प्रबंधन ने मिलने से इनकार कर दिया। इससे साफ जाहिर होता है कि बांध प्रबंधन विस्थापितों की मांग को हलके में ले रहा है।
सोमवार को बांध जनसंघर्ष समिति की बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष ने कहा कि समिति विस्थापितों के हक तथा न्याय के लिए लड़ती रहेगी। इस मामले में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे पूर्व बैठक में संजय चौहान, जिया लाल, विक्रम ठाकुर, प्रेमदत्त, सुनील शर्मा, नागेंद्र चौहान, बलदेव ठाकुर और ओमप्रकाश आदि ने भाग लिया। उधर, इस मामले में बांध परियोजना के महाप्रबंधक बीके कौशल ने बताया है कि संघर्ष समिति के सदस्यों की बात को सम्मान सहित सुना गया है। इस मामले में आरोप निराधार और बेबुनियाद हैं।

Related posts