
ठाकुरद्वारा (कांगड़ा)। मंड क्षेत्र की पंचायत बसंतपुर के गांव त्यौड़ा में शरारती तत्वों ने सिंचाई विभाग के ट्यूबवेल त्यौड़ा-1 में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर को तोड़ डाला। ट्रांसफार्मर के क्षतिग्रस्त होने से इलाके में पीने की पानी की सप्लाई ठप पड़ गई है। लोगों ने इस घटना की सूचना रविवार सुबह विभाग के लाइनमैन महिंद्र सिंह को दी। उसने सूचना मिलने पर मौका देखा और इसकी सूचना बिजली बोर्ड के जेई मीलवां नवदीप को दी।
कनिष्ठ अभियंता नवदीप ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लिया। नवदीप ने पाया कि इस तोड़फोड़ में ट्रांसफार्मर के बुश, जीयो स्विच, फ्यूज यूनिट सहित, मीटर तक क्षतिग्रस्त हो चुका है। ट्रांसफार्मर का तेल तक निकल जाने से भारी क्षति हुई है। जेई ने इसकी सूचना सिंचाई विभाग सहित अपने आला अधिकारियों को दे दी है। वहीं इस क्षति से आगामी गर्मियों में सिंचाई प्रभावित होने के कयास लगाए जा रहे हैं। इलाके में तोड़फोड़ की इस घटना का चौतरफा विरोध हो रहा है। वहीं ग्रामीणों ने विभाग से सिंचाई सुविधा को जल्द बहाल करने की मांग की है।