बघेरी मर्डर केस में पांच लोग धरे

नालागढ़ (सोलन)। हिमाचल-पंजाबी सीमा पर बघेरी टोल बैरियर के समीप हुई खूनी गैंगवार के बाद दर्ज मर्डर केस में पुलिस ने डेढ़ दर्जन लोगों से पूछताछ की है। उसके बाद पांच लोगों को केस में संलिप्तता पाए जाने पर गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीमें अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए जगह-जगह पर दबिशें दे रही है और अन्य संलिप्त लोगों की गिरफ्तार के प्रयास में जुटी हुई है।
हत्याकांड के मुख्य आरोपी दलजीत उर्फ कक्कल पुत्र गुरविंदर निवासीगांव मांगेवाल, रोपड़ ने वीरवार देर शाम एसपी बद्दी एस अरूल कुमार के समक्ष सरेंडर किया। वहीं पुलिस ने जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उसमें जौणा निवासी दैहणी, भुरू और बाऊ निवासी चिकना और हनी निवासी डाडी शामिल हैं। पुलिस अभी इनसे पूछताछ करने में जुटी हुई है और संभवत: पुलिस आज इन्हें अदालत में पेश करेगी।
बुधवार रात्रि करीब 11:30 बजे कक्कल और उसके करीब एक दर्जन सहयोगियों ने बघेरी टोल बैरियर में कार्यरत नरेश कुमार उर्फ गुट्टी और अन्य लोगों पर उस समय हथियारों से लैस होकर हमला बोल दिया, जब वह टोल बैरियर के समीप ढाबे के पीछे ट्रक पार्किंग में बातचीत कर रहे थे। हमलावरों से बचने के लिए गुट्टी टोल बैरियर की ओर भागा था और हमलावरों ने उसका पीछा करते हुए उस पर तलवारों से हमला बोला और गोलियां दाग कर उसकी हत्या कर दी, वहीं दो अन्य लोग जगदीश व अवतार को चोटें आई थीं। मृतक के परिजनों ने नालागढ़ के रोपड़ चौक पर शव ले जाते समय वाहन रोक कर करीब एक घंटे तक जाम लगाया था और स्थिति को एसडीएम व डीएसपी ने काबू किया था। पुलिस ने बुधवार रात्रि से लेकर हमलावरों का पीछा किया और करीब डेढ़ दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। एसपी बद्दी एस अरूल कुमार ने कहा कि मुख्य आरोपी ने उनके समक्ष आत्मसमर्पण किया, जबकि पूछताछ के बाद चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

Related posts