फीस वृद्धि के खिलाफ जुटाएंगे जनसमर्थन

सोलन। फीस वृद्धि को लेकर एसएफआई इकाई अब जिला परिषद, बीडीसी और ग्राम पंचायत प्रधानों का समर्थन जुटाएगी। इसी के तहत एसएफआई कार्यकर्ता बुधवार को नगर परिषद अध्यक्ष कुल राकेश पंत से भी मिले और समर्थन की अपील की। नप अध्यक्ष ने इकाई कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि फीस वृद्धि मुद्दे पर नप विवि प्रशासन पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी।
इस मौके पर जिला सचिव मोहित वर्मा ने कहा कि इकाई हमेशा फीस वृद्धि का विरोध करती आई है। अब एसएफआई जनता के चुने हुए प्रतिनिधियों के समर्थन से फीस वृद्धि के खिलाफ मोर्चा खोलकर विवि प्रशासन की छात्र विरोधी निर्णय को वापस लेने पर मजबूर करेगी। वहीं इकाई जिला अध्यक्ष देवी चंद रावत ने कहा कि फीस वृद्धि को लेकर जो भी प्रतिनिधि समर्थन देने से इंकार करेगा, एसएफआई आने वाले हर एक चुनाव में प्रतिनिधि के खिलाफ प्रचार करेगी। आईसीडीओएल के प्रोस्पेक्टस के शुल्क में फीस वृद्धि का भी कड़ा विरोध करती है। विवि प्रशासन के फैसले छात्रों को शिक्षा से दूर रखने की साजिश है। इकाई इस साजिश का कड़ा विरोध करेगी। वहीं इस मौके पर मनोज, संजय, नीतिश, हेमंत, अजय, कपिल मोहन, नितिन, निखिल, मोहित, सचिन, विजय सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related posts