
शिमला। कृष्णानगर के प्रभावित परिवारों ने वीरवार को मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और शहरी एवं विकास मंत्री सुधीर शर्मा से मुलाकात की। पार्षद रजनी सिंह की अगुवाई में मिले लोगों ने मुख्यमंत्री को कृष्णानगर में जमींदोज हो रहे मकानों के चलते बेघर हुए परिवारों की दास्तां सुनाई। पार्षद रजनी सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से कृष्णानगर वार्ड के प्रभावितों परिवारों को ढली में आशियाना प्रोजेक्ट के तहत बनाए गए मकानों में शिफ्ट करने की मांग की गई। मकान जमींदोज होने के चलते अपनी बरसों की कमाई खो बैठे प्रभावितों को उचित मुआवजा दिया जाए। प्रभावित परिवारों ने शहरी एवं विकास मंत्री सुधीर शर्मा से भी मुलाकात की। पार्षद रजनी सिंह ने बताया कि मंत्री सुधीर शर्मा ने दो दिन के भीतर प्रभावितों के रहने का उचित बंदोबस्त करने का आश्वासन दिया है।