पेयजल लाइन की मरम्मत को लगाया जाम

देवाल। वाक गांव के ग्रामीणों ने पांच माह से क्षतिग्रस्त छाछड़ी-वाक पेयजल योजना की मरम्मत न होने पर आक्रोश जताया। उन्होंने लोहाजंग-वाण मोटर मार्ग पर कार्य रुकवाते हुए चक्काजाम किया। मौके पर पहुंचे लोनिवि के अधिशासी अभियंता के तीन दिन में पेयजल योजना की मरम्मत करने का लिखित आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने आंदोलन समाप्त किया।
बृहस्पतिवार को प्रात: आठ बजे से पूर्व जिला पंचायत सदस्य किशन दानू और ग्राम प्रधान रमोती देवी के नेतृत्व में वाक के ग्रामीणों ने लोहाजंग-वाण मार्ग पर धरना देते हुए चक्काजाम शुरू किया। आंदोलित ग्रामीणों ने मार्ग पर किए जा रहे डामरीकरण कार्य को भी रुकवाया। उनका कहना था कि पहले क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत की जाए। सूचना पर चार घंटे बाद धरना स्थल पर पहुंचे अधिशासी अभियंता डीएस कुटियाल और पटवारी को ग्रामीणों के गुस्से से दो-चार होना पड़ा। ईई ने तीन दिन में क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत का लिखित आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों में सुरेद्र बिष्ट, सरपंच खड़क सिंह दानू, दिमती देवी, कौशल्या देवी, खिनुली देवी, दिवानी देवी, सुजान सिंह, इंद्र सिंह दानू, बख्तावर सिंह, शीतल आदि मौजूद थे।
जनवरी माह में लोहाजंग-वाण मोटर मार्ग के सुधारीकरण कार्य के दौरान वाक गांव की पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। ग्राम प्रधान ने लाइन को ठीक करने के लिए कमिश्नर, डीएम और विभागीय ईई को कई पत्र भी दिए। लेकिन लाइन की मरम्मत नहीं हो पाई।

इनका कहना है —
योजना के मरम्मत का इस्टीमेट तैयार हो गया है। करीब तीन लाख रुपये मरम्मत पर खर्च होंगे। तीन दिन में योजना का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाएगा।- डीएस कुटियाल अधिशासी अभियंता लोनिवि थराली

Related posts