हरियाणा नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने प्रचंड जीत हासिल की है। प्रदेश के 10 नगर निगमों में से नौ पर भाजपा ने अपना परचम लहराया है, जबकि नवगठित मानेसर नगर निगम में निर्दलीय उम्मीदवार ने चुनाव जीता है। इसके साथ ही कांग्रेस का निकाय चुनाव में सुपड़ा साफ हो गया है।
विधानसभा चुनाव के पांच महीने के बाद हुए निकाय चुनाव में एकतरफा जीत का पूरा श्रेय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को दिया जा रहा है। यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस जीत के लिए मुख्यमंत्री नायब सैनी को सूत्रधार बताया है। पीएम मोदी और अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट कर सीएम नायब सैनी को बधाई देते हुए प्रदेश की जनता का आभार भी जताया है।