प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 खत्म होने के बाद पहली बार कश्मीर दौरे पर जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस से पूर्व होने वाले अपने इस दौरे पर वह देशभर के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से सीधा संवाद कर सकते हैं। सूत्रों ने बताया कि पीएम या तो कश्मीर इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम कर सकते हैं या फिर अनंतनाग में रैली। हालांकि, अभी पीएम का विस्तृत कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। यह अगले कुछ दिनों में तय हो जाएगा।
इसके अलावा, पीएम दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे, जहां वह विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ करेंगे और कल्याणकारी कार्यक्रमों के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे।
अनंतनाग में सार्वजनिक रैली एक महत्वपूर्ण घटक साबित होगी। यह कश्मीर घाटी में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत का प्रतीक मानी जा रही है।