पाकिस्तान अभिनेत्री वीना को जेल!

पाकिस्तान अभिनेत्री वीना मलिक को हैदराबाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। वीना ने हाथ छुडाकर भागने की कोशिश भी की पर कुछ नहीं कर पाई। वीना ने कभी सेक्स टेप और कभी बॉथटब में नहाते फोटो डाल कर सनसनी फैला रखी है। अगर आप सोच रहे है कि वीना को जेल इस बात से हुई है तो आप गलत सोच रहें हैं।

ये सारा वाकया हकीकत में नहीं बल्कि फिल्म का सीन है। वीना हैदराबाद में नागिना सत्यम की शूटिंग कर रही है। अब वीना अपकमिंग टॉलीवुड फिल्म ‘नागिना सत्यम’ में नजर आएंगी। हाल ही में एक गाने को शूट किया है। जिसमें वीना तात्रिंक को रिझाने की कोशिश कर रही है।

Related posts