पाकिस्तान के जाने-माने टीवी पत्रकार हामिद मीर ने आर्मी चीफ जनरल (रिटायर्ड) कमर जावेद बाजवा को लेकर बड़ा खुलासा किया है। आर्थिक संकट और गृह युद्ध की स्थिति से जूझ रहे पाकिस्तान में अब हामिद मीर के बयान से खलबली मच गई है। भारत में भी इसको लेकर खूब चर्चाएं हो रहीं हैं, क्योंकि हामिद मीर का दावा कश्मीर को लेकर ही था।
हामिद ने बाजवा के आर्मी चीफ रहते हुए भारत से कश्मीर को लेकर एक डील का भी जिक्र किया है। उन्होंने ये भी दावा कियाकि इमरान खान के पीएम रहने के दौरान भी भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान दौरे पर जाने वाले थे। वह भी अगस्त 2019 के बाद जब कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटा दिया गया था।
आइए जानते हैं कि हामिद मीर ने कश्मीर और जनरल बाजवा को लेकर क्या-क्या दावे किए हैं? कश्मीर को लेकर भारत से किस डील की बात कही है? पाकिस्तान आर्मी की स्थिति के बारे में क्या बोला है?
