पंचायत प्रेरकों को मिलेगा वेतन

सलूणी (चंबा)। उपमंडल सलूणी के 90 के करीब प्रेरकों को नए साल का तोहफा मिलने वाला है। भारत साक्षर मिशन विकास खंड सलूणी में सेवाएं दे रहे प्रेरकों के अटके मानदेय को नए साल पर जारी कर देगा।
भारत साक्षर मिशन के सचिव नरेण सिंह ने बताया कि विकास खंड सलूणी की 46 पंचायतों में अपनी सेवाएं दे रहे प्रेरकों के लिए छह माह का मानदेय आ गया है। उपमंडल के 90 के करीब प्रेरकों को पांच जनवरी से पहले उनका मानदेय दे दिया जाएगा। विकास खंड सलूणी में पिछले नौ माह से पंचायत प्रेरकों को वेतन नहीं मिल रहा है। इससे उन्हें घर का खर्चा चलाना भी मुश्किल हो गया है। पंचायत प्रेेरक जहां सरकार की कल्याणकारी नीतियोें को लोगोें तक पहुंचाते हैं, वहीं निरक्षर लोगों को साक्षर करने का भी पंचायत प्रेरकों ने बीड़ा उठाया है। इसके बावजूद भी उन्हें नौ-नौ माह तक वेतन नहीं दिया जा रहा है। इससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बहरहाल प्रेरकों का छह माह का मानदेय आ चुका है। भारत साक्षर मिशन ने पांच जनवरी से पहले इसे जारी करने का आश्वासन दिया है।

Related posts