नालागढ़ में तीन हजार फर्जी गैस उपभोक्ता

नालागढ़ (सोलन)। घरेलू गैस की निर्धारित संख्या और सब्सिडी पर मिलने वाले साल में मात्र 9 सिलेंडरों के लिए चलाई गई केवाईसी योजना के तहत नालागढ़ में 3000 उपभोक्ता फर्जी मिले हैं। नालागढ़ में करीब 20 हजार घरेलू गैस उपभोक्ता थे, जिनमें से करीब 17 हजार ने ही अपने केवाईसी फार्म भरे हैं। ऐसे में क्षेत्र में अवैध रूप से घरेलू गैस की कालाबाजारी का धंधा सामने आया है। औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में करीब 43 हजार घरेलू गैस उपभोक्ता हैं, लेकिन केवाईसी फार्म भरने के बाद हजारों की संख्या में गैस कनेक्शनों के रद होने से घरेलू गैस की कालाबाजारी भी बढ़ गई है।

प्रवासियों की संख्या में हुआ इजाफा
औद्योगीकरण के साथ क्षेत्र में प्रवासी कामगारों की संख्या में इजाफा हुआ है। एक अनुमान के मुताबिक बीबीएन में प्रवासी कामगारों की संख्या करीब दो लाख तक बताई जाती है। प्रवासी कामगार यहां पांच लीटर के बाजार से सिलेंडर खरीदते हैं और जब इनमें गैस खत्म हो जाती है तो इस कारोबार से जुड़े लोग प्रति किलो गैस के हिसाब से उनमें गैस भरते हैं और मोटी कमाई करते हैं।

अब आधार कार्ड हो गया लाजमी
इस संबंध में इंडेन गैस एजेंसी के प्रभारी एचएस राणा के अनुसार अब घरेलू गैस के लिए केवाईसी फार्म भरने के बजाए आधार कार्ड को लाजमी बना दिया गया है। जो उपभोक्ता अपना आधार कार्ड देगा, उसे सब्सिडी भी मिलेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से आह्वान किया कि वह अपना आधार कार्ड व खाता नंबर एजेंसी को दें।

Related posts