रुद्रपुर। नामजद व्यापारियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर विद्युत कर्मियों का कार्य बहिष्कार जारी रहा। नामजदों की गिरफ्तारी न होने तक उन्होंने आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी।
इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि देवभूमि व्यापार मंडल विद्युत आपूर्ति में व्यवधान होने का भ्रामक प्रचार कर रहा है। जबकि स्थानीय स्तर से विद्युत व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं किया जा रहा है। जनता को अधिक से अधिक बिजली उपलब्ध कराने का विभाग प्रयास कर रहा है। उन्होंने सोमवार रात एक आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस की सराहना की। साथ ही अन्य नामजद व्यापारियों की गिरफ्तारी की भी मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक नामजद व्यापारियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, उनका आंदोलन जारी रहेगा। समिति अध्यक्ष डीएस नेगी ने कहा कि उपभोक्ताओं के विद्युत बिल जमा कराने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि कोई दिक्कत न हो पाए। इस मौके पर ई. प्रदीप कुमार, अशोक काला, दीपक शर्मा, उदयवीर सिंह, आशय सक्सेना, सुनील कुमार, अर्जुन प्रताप सिंह, मनोज जोशी, उज्जवल भाष्कर, ललित मोहन, प्रवीण कुमार, मुकेश सिंह, भरत चंद्र जोशी, एमएन उप्रेती, डीएस गुरुरानी, पीसी मठपाल, अनीता काला, शोभा जोशी, कुलदीप गोयल आदि मौजूद थे।
नोट: फोटो संख्या 04आरडीपी1पी- रुद्रपुर डीजीएम कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करते विद्युत कर्मी।