
पंचरुखी (कांगड़ा)। पंचरुखी इलाके के गांव बालू में शनिवार को एक बच्चे की करंट लगने से मौत हो गई। बच्चे को नहलाते समय करंट लगा है। बच्चे की मौत के इस दर्दनाक हादसे के बाद उसकी माता अभी तक अचेत अवस्था में है। पूरा गांव में सन्नाटा छा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को बालू गांव में एक महिला अपने चार वर्षीय बच्चे वंशित पटियाल पुत्र अजय पटियाल को नहला रही थी। बच्चे की माता डिंपल ने उसके कपड़े उतार दिए, लेकिन वह वहां पर साबुन लाना भूल गई थी। बच्चे को वहां पर खड़ा कर वह साबुन लेने चली गई। इसी बीच वहां लगे टुल्लू पंप को बच्चे ने छेड़ दिया। इससे मासूम को टुल्लू पंप से करंट लग गया। बच्चे को घायल अवस्था में पालमपुर अस्पताल लाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि बच्चे की मौत के बाद उसकी माता देर शाम खबर लिखे जाने तक अचेत अवस्था में बेसुध हालत में थीं। बच्चे की मौत की खबर से सारे गांव में सन्नाटा पसर गया है। उधर, पंचरुखी पुलिस के चौकी प्रभारी सुभाष शास्त्री ने कहा कि बच्चे की मौत करंट लगने से हुई है।