
धौलाकुआं (सिरमौर)। क्षेत्र में अवैध खनन जोरों पर चला हुआ है। खनन और पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर हर रोज हजारों क्विंटल रेत, बजरी बाहरी राज्यों में जा रही है। लंबे समय से धौलाकुआं की सुकर नदी में अवैध खनन का कारोबार चला हुआ है।
यहां से रेत, बजरी हरियाणा में सप्लाई की जा रही है। हैरतअंगेज यह है कि खनन माफिया कोलर, हरिपुर खोल से ट्रक भर कर ले जाते हैैैं, जबकि हरिपुर खोल के समीप हरियाणा और कोलर में अलग-अलग वन विभाग के चेक पोस्ट बैरियर स्थापित हैं। यहां से बेरोकटोक खनन माफिया रोजाना लाखों का माल ले जा रहे हैं। धौलाकुआं की सुकर नदी में अलग-अलग स्थानों पर तीन स्थानों को चयनित कर दिन में ट्रेक्टर लगाकर माल इकट्ठा किया जाता है और रात के समय बाहर से ट्रक आकर और जेसीबी से भरकर रवाना हो जाते हैं।
सूत्रों ने बताया कि अवैध खनन के कारोबार में जुटे लोग मुख्य मार्गों पर नाका लगा कर बैठ जाते है। कोई भी पुलिस अधिकारी जाता है तो सूचना देकर वहां से वाहनों को इधर-उधर कर देते हैं। कई माह से पुलिस भी यहां पर रात्रि गश्त कर रही है। ज्यादा समय में पुलिस ही खाली हाथ वापस लौटी है। अवैध खनन के चलते यहां की नदियों का बहाव बदलने से आसपास के लोगों को बरसाती खड्ड का खतरा बना रहता है। लोगों का कहना है कि यहां के स्थानीय लोग अगर अपनी नीजी भूमि से रेत, बजरी उठाते हैं तो प्रशासन चलान काट देता है, जबकि खनन के कारोबारी धड़ल्ले से खनन कर रहे हैं।
पांवटा के डीएसपी एनएस नेगी ने बताया कि धौलाकुआं क्षेत्र में अवैध खनन करते वाहनों के चालान काटे जा रहे हैैं। क्षेत्र में रात्रि गश्त भी बढ़ा दी है।