
अल्मोड़ा। दुग्ध और पशुपालन मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने भैंसियाछाना ब्लाक में दुधारु गाय खरीद मामले में जांच में तेजी लाने के निर्देश उपजिलाधिकारी पंकज उपाध्याय को दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरकार ने दूध उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई योजनाएं चलाई हैं। सरकारी स्तर पर बरती जा रही ढिलाई और सही जानकारी नहीं होने से पात्रों तक योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच रहा है। पशुपालन मंत्री ने कहा कि भैंसियाछाना ब्लाक में दुधारु गाय खरीद के मामले में धांधली की शिकायत मिली है। मामले में विभाग और पुलिस स्तर से जांच चल रही है। मंत्री ने विवेचना में तेजी लाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए।
उन्होंने कहा कि आपदा के चलते गढ़वाल मंडल के कई जिलों समेत बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में काफी नुकसान हुआ है। सरकार प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों के लिए खाद्यान्न मुहैया करा रही है। आपदाग्रस्त क्षेत्रों की सड़क, बिजली, संचार सुविधा बहाल करना सरकार की प्राथमिकता है। श्री दुर्गापाल ने बताया कि उन्होंने खुद छह दिन रुद्रप्रयाग जिले में रहकर राहत कार्यों की मॉनिटरिंग की। अब अगले कुछ दिन बागेश्वर जिले के प्रभावित क्षेत्रों में रहकर राहत कार्यों का जायजा लेंगे। बाद में उन्होंने पातालदेवी स्थित दुग्ध डेयरी का निरीक्षण भी किया। उन्होंने दुग्ध संघ के प्रधान प्रबंधक सीडी त्यागी को दुग्ध संघ परिसर में अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त दीवार सीढ़ी आदि का आगणन तैयार करके आपदा मद से पुर्ननिर्माण का प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। दुग्ध संघ प्रशासक दीप डांगी ने भी दुग्ध संघ की उपलब्धियों और समस्याओं के बारे में दुग्ध मंत्री से बातचीत