धर्मपुर में वीरभद्र व कौल समर्थक सामने सामने

धर्मपुर (मंडी)। धर्मपुर ब्लाक कांग्रेस में गुटबाजी के चलते वीरभद्र व कौल सिंह समर्थक आमने सामने हो गए हैं। गत दिनों ब्लाक प्रधान रमेश ठाकुर की अध्यक्षता में हुई बैठक में कौल सिंह ठाकुर के समर्थकों पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगा कर उन्हें पार्टी से बाहर की सिफारिश करने का मामला तूल पकड़ने लगा है।
स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर के समर्थित रहे पूर्व मंत्री ठाकुर नत्था सिंह सहित कांग्रेस जिला पंचायती राज के महासचिव व पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष नानक चंद भारद्वाज, पूर्व जिला महासचिव डा. जय कुमार आजाद, विजय लक्ष्मी, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ठाकुर प्रेम सिंह, जिला सचिव बलवंत ठाकुर, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष नरेंद्र ठाकुर को पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाकर पार्टी से बाहर करने की सिफारिश की गई।
इसका पता लगते ही उक्त पदाधिकारियों ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि पार्टी प्रत्याशी पहले अपनी पंचायत व साथ लगती पंचायतों पर नजर डालें कि उन्हें वहां से कितनी लीड मिली है। उपरोक्त सभी लोगों ने कहा कि उनकी पंचायतों से तो पार्टी को बढ़त ही मिली है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी प्रत्याशी यह बताएं कि उन्होेंने चुनावों से पहले व चुनावों के दौरान कभी उनसे संपर्क किया। पार्टी प्रत्याशी व ब्लाक कांग्रेस यह प्रमाणित करें कि उन्होंने कहां पार्टी विरोधी कार्य किया है। अन्यथा यह लोग उनकी छवि खराब करने के खिलाफ पार्टी प्रत्याशी व ब्लाक कांग्रेस के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे। अगर कोई ठाकुर कौल सिंह से मिलता है तो वह कांग्रेस पार्टी के विधायक हैं और प्रदेश में एक काबिना मंत्री हैं। मंडी जिला से संबंधित है, उनसे मिलना कोई बुरी बात नहीं है। जैसे प्रदेश में वीरभद्र सिंह, विद्या स्टोक्स, जीएस बाली, सुखविंद्र सुक्खू सहित कई बड़े नेता हैं वैसे ही ठाकुर कौल सिंह भी हैं।

Related posts