धरमघर-गंगोलीहाट में संचार सेवा ठप

धरमघर/गंगोलीहाट। क्षेत्र के लोग बीते कई दिनों से हाय-हैलो को तरस गए हैं। इन इलाकों में चार दिन से बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) की फोन सेवा ठप है। इसके चलते गंगोलीहाट, धरमघर आदि क्षेत्रों में लोगों का संचार संपर्क कट गया है। बैंक की सेवा भी प्रभावित हुई है।
बेरीनाग के पास बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) की ऑप्टीकल फाइबर केबिल (ओएफसी) लाइन कटने से धरमघर की संचार सेवा सात दिन से ठप है। इस इलाके के अधिकांश लोग संचार सेवाओं के लिए पूरी तरह से बीएसएनएल पर ही निर्भर है। इसकी वजह से उन्हें भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। संचार सेवाओं का असर बैंक के कामकाज पर भी पड़ रहा है। निगम के दूरसंचार प्रभारी विजय बहादुर ने बताया कि अल्मोड़ा की टीम ओएफसी जोड़ने के काम में जुट गई है।
वहीं गंगोलीहाट की बीएसएनएल की संचार सेवाएं भी चार दिन से ठप हैं। जिस वजह से लोगों को भारी दुश्वारी झेलनी पड़ रही है। गंगोलीहाट में 27 मई से बीएसएनल की लैंडलाइन और मोबाइल सेवा बाधित है। सेवा चरमराने से हजारों उपभोक्ताओं का संचार संपर्क कट गया है। बैंक की एटीएम सेवा पर भी इसका असर पड़ा है। बताया गया है कि सड़क निर्माण के दौरान ओएफसी कटने से बीएसएनएल की संचार सेवा ठप हुई है। परेशान नागरिकों ने विभाग से तुरंत व्यवस्था बहाल करने की मांग की है।

Related posts