दो दर्जन बैल ले जा रहे दो चालक गिफ्तार

सराहां (सिरमौर)। सराहां पुलिस ने नाके के दौरान लवासा चौकी गांव के पास बीती रात बैलों से लदे दो ट्रकों समेत दो दर्जन बैलों को पकड़ा है। हुआ यूं कि सराहां पुलिस ने लवासा चौकी के पास बीती रात नाका लगाया हुआ था कि अचानक सराहां-चंडीगढ़ सड़क की तरफ से दो ट्रक आए। पुलिस ने जब ट्रकों की जांच की तो ट्रकों के बीच में बेतरतीब ढंग से बैलों को ठूंसा गया था। पुलिस ने जब इससे संबंधित कागजात मांगे तो उनके पास कुछ भी नहीं पाया गया। इस पर पुलिस दोनों ट्रकों को सराहां थाने ले गई, जहां उनसे पूरी जानकारी ली गई। ड्राइवर रमेश कुमार और ड्राइवर चमन लाल ने पुलिस को बताया कि ये बैल इरफान, इसरान, ताज मोहम्मद और राशिद के हैं। उन्होेंने ही उनकी गाड़ियां बैलों को ले जाने के लिए की थी।
पुलिस ने ट्रक नंबर एचपी 23बी-9783 व एचपी 64-2884 को कब्जे में ले लिया है तथा ट्रक में बैलों को खरीद कर ले जा रहे इरफान, इसरान, ताज मोहम्मद और राशिद के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ड्राइवर रमेश कुमार और चमन लाल को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें आज जेएमआईसी कोर्ट राजगढ़ पेश किया जाएगा। पुलिस ने धारा 4ए 8 गौ वध निषेध अधिनियम नं 11 आफ 1979 एएमएम और धारा पशु क्ररता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज कर लिया। थाना प्रभारी बलबीर सिंह कंवर ने बताया कि दोनों गाड़ियों में 24 बैल अवैध रूप से ले जाए जा रहे थे। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

Related posts