रुद्रप्रयाग। श्रम, सेवायोजन और लघु उद्योग मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल ने सोमवार को जिला उद्योग केंद्र के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया।
मिनी इंडस्ट्रीयल एरिया भटवाड़ीसैंण में आयोजित कार्यक्रम में दुर्गापाल ने जिले के दुग्ध उत्पादन के टारगेट को बहुत कम बताते हुए इसे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन 150 लीटर से बढ़ाकर 500 लीटर दुग्ध उत्पादन किया जाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कबीना मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि दुग्ध उत्पादन के लिए विशेष कार्ययोजना बनाएं, ताकि कृषि विभाग से इसमें मदद की जा सके। विधायक केदारनाथ शैला रानी रावत ने कहा कि पहाड़ों में उद्योग धंधे लगाने के लिए हरसंभव मदद दी जानी चाहिए। यहां संसाधनों की भरमार है। यदि इनका भरपूर उपयोग हो, तो लोगों को यहीं रोजगार मिल जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट, डीएम विजय ढौंडियाल और महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र अनुपम द्विवेदी आदि मौजूद थे।