दुकानों और ढाबों में की छापामारी

चौंतड़ा (मंडी)। घट्टा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। इसके चलते पुलिस ने क्षेत्र तथा ढाबों में बिकने वाली अवैध शराब को लेकर छापामारी भी शुरू की है। घट्टा पुलिस के प्रभारी ठाकरु राम ने चौंतड़ा बाजार में ढाबों व चाय की दुकानों में खुले तौर पर बिकने वाली शराब को लेकर दुकानों में दस्तक दी। इस मौके पर शराबियों की भी धुनाई की गई। चौंतड़ा बाजार में इन दुकानों में खुले रूप से शराब की बिक्री होने की सूचना पुलिस क ो थी। इसके चलते पुलिस दल ने अचानक छापामारी की। इस कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानों में कुछ लोग शराब पीते हुए पकड़े गए। पुलिस ने इस अवैध कारोबार को रोकने के लिए ढाबा मालिकों, चाय दुकान मालिकों को चेतावनी दी है कि अपनी दुकानों में न तो किसी व्यक्ति को शराब पीने दें और न ही शराब की बिक्री की जाए। एएसआई ठाकरु राम ने बताया कि अवैध कारोबार करने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने के लिए पुरी मुस्तैदी से पुलिस कार्य करेगी।

Related posts