
ददाहू (सिरमौर)। जिले का केंद्र बिंदू कहलाने वाली ददाहू पंचायत को नगर पंचायत बनाए जाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसको लेकर प्रशासनिक तौर पर प्रचार प्रसार के साथ-साथ लोगों की आपत्तियों व सुझाव को भी एकत्रित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बीती 20 फरवरी को सीपीएस एवं रेणुका के विधायक विनय कुमार ने ददाहू पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की सार्वजनिक रूप से घोषणा की थी लेकिन क्षेत्र के अधिकांश लोग ददाहू पंचायत को नगर पंचायत बनाने के विरोध में है। ददाहू पंचायत के कुल सात वार्डों में स्थित 596 परिवारों की कुल जनसंख्या 2800 के करीब है लेकिन अधिकतर लोग यहां अस्थाई तौर पर भी रह रहे हैं। विभागीय नियमों के मुताबिक 5 हजार की जनसंख्या वाली पंचायत को ही नगर पंचायत का दर्जा दिया जाता है लेकिन कम जनसंख्या के चलते ददाहू पंचायत को नगर पंचायत बनाया जाना क्षेत्र के लोगों को रास नहीं आ रहा है। अधिकतर लोग इसके पक्ष में नहीं है।
उधर ददाहू पंचायत के प्रधान महेश अग्रवाल ने कहा कि ददाहू पंचायत के पास आय के कोई पर्याप्त साधन नहीं है। वह ददाहू पंचायत को नगर पंचायत बनाने के पक्ष में नहीं है जिसको लेकर वह जिला प्रशासन के पास पहले ही प्रस्ताव भेजकर इस बारे आपत्ति जाहिर कर चुके हैं। उन्हाेंने कहा कि राजनैतिक तौर पर इस मामले को बार-बार उठाना उचित नहीं है।
—
बाक्स…..
पंचायत के लोगों से मांगे जाएंगे सुझाव : दूलीचंद
ददाहू (सिरमौर)। उधर नायब तहसीलदार ददाहू दूली चंद ने इस बारे एसडीएम कार्यालय से पत्र प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस बारे अभी लोगों के बीच जाकर प्रचार व प्रसार की प्रक्रिया को आरंभ कर दिया गया है। ददाहू पंचायत के लोगों से इस बारे आपत्तियां व सुझाव भी मांगे जाएंगे। उसके बाद रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को भेज दी जाएगी।