तो स्कूल मुखियाओं पर गिरेगी गाज

बिलासपुर । सरकारी स्कूल मुखियाओं पर विभाग के निर्देशों का पालन न करने पर कार्रवाई की गाज गिर सकती है। उपनिदेशक कार्यालय से कई बार पत्र जारी होने के बावजूद कई स्कूलों के मुखियाओं ने इसमें गंभीरता नहीं दिखाई। अब उप निदेशक ने दो टूक निर्देश जारी किए हैं कि 23 जनवरी तक यदि स्कूलों के आधार कार्ड नहीं पहुंचे तो स्कूल के मुख्य अध्यापकों और प्रधानाचार्यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
विभाग की ओर से 19 जनवरी तक स्कूल मुखियाओं को छात्रवृत्ति धारक के आधार कार्ड जमा करवाने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन निर्धारित तिथि तक निर्देशों का पालन नहीं हुआ। अब विभाग ने एक बार फिर 23 जनवरी तक आधार कार्ड जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक, एसटी, ओबीसी, स्वामी विवेकानंद, डा. अंबेडकर, ठाकुर सेन नेगी (न्यू व नवीनीकरण) छात्रवृत्ति योजना के लिए छात्रवृतिधारक को खातों के माध्यम से दी जाएगी। उसके लिए छात्र का आधार कार्ड होना अनिवार्य है। इस कड़ी के लिए शिक्षा विभाग की ओर से स्कूल मुखियाओं को निर्देश जारी किए गए थे लेकिन विभाग को केवल 37 स्कूलों के ही प्रस्ताव मिले हैं। शेष स्कूलों ने अपने प्रस्ताव जमा नहीं करवाए। अब विभाग ने 23 तारीख तक यह आधार कार्ड जमा करवाने के निर्देश दिए हैं, लेकिन यदि किसी स्कूल के प्रस्ताव विभाग को नहीं मिलते हैं। तो उन्हें विभागीय कार्रवाई से गुजरना होगा।
उच्च शिक्षा उप निदेशक वीर सिंह नेगी ने कहा कि यदि कोई स्कूल निर्धारित तिथि तक अपने स्कूल का प्रस्ताव जमा नहीं करवाता है। तो उस पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी छात्रवृत्तिधारक का आधारकार्ड जमा नहीं होता है। तो स्कूल मुखिया उसके लिए उत्तरदायी होंगे।

Related posts