
सांगला (किन्नौर)। जिले के निचार खंड के तहत आने वाले भावानगर बाजार, आरएस कालोनी, एसडीएम आवास सहित अन्य क्षेत्रों में दस दिन से पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। पानी की आपूर्ति न होने से क्षेत्र के करीब तीन हजार लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। ऐसे में लोगों को सर्दी के मौसम में पैदल चल कर सिर पर उठा कर पानी लाना पड़ रहा है।
इसके अलावा आरएस कालोनी, डैड सुगरा लुतुक्सा, सुगरा गांव, थानंग गांव और बायुदा में भी करीब तीन हजार की आबादी वाले क्षेत्र को दस दिन से पानी की नियमित आपूर्ति नहीं हो पा रही है। क्षेत्रवासी ग्राम पंचायत सुंगरा के प्रधान बलवंत सिंह नेगी, उपप्रधान अमृत नेगी, वार्ड सदस्य विनोद नेगी, प्रीतम राम नेगी, डोलमा नेगी, इंद्रसेन नेगी, गोविंद नेगी, हीरा लाल नेगी, ठाकुरमणि नेगी, देवभगती नेगी, सुशीला नेगी, राजकुमारी नेगी, विद्या देवी नेगी, अमर नेगी, रमेश नेगी, देवराज नेगी, राम प्रकाश नेगी, रूपी सुख नेगी, अरविंद नेगी, राजू, मुकेश, आरएस नेगी, बीएस नेगी और दौलत नेगी सहित अन्य लोगों ने आईपीएच विभाग और जिला प्रशासन से मांग की है कि समय रहते पानी की आपूर्ति की जाए। इसके बारे में आईपीएच विभाग के एसडीओ निचार मनोज नेगी ने माना कि इन दिनों छोत कंडे के स्रोत से ही पानी नहीं आ रहा है। इसे ठीक करने के लिए सात लोगों का एक दल भेजा गया है। जल्द पानी की आपूर्ति बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं।