तारादेवी से फागू, टुटीकंडी, रिज के लिए रोपवे!

शिमला। तारादेवी से फागू, टुटीकंडी और रिज के लिए रोपवे बनाए जाएंगे। सड़कों पर ट्रैफिक की भीड़ को कम करने में यह प्रोजेक्ट बेहद कारगर साबित होगा। इससे नगर निगम को सालाना करोड़ों रुपए की आय होगी। सभी रोपवे को एक-दूसरे से जोड़ा जाएगा। कोयंबटूर से विश्वस्तरीय कार्यशाला में हिस्सा लेकर लेकर लौटे महापौर संजय चौहान ने यह जानकारी दी है।
महापौर का कहना है कि सिटी मोविलिटी प्लान के तहत इस योजना पर काम किया जाएगा। रोपवे की सुविधा प्रदेश में अभी काफी कम जगह है। नयनादेवी और सोलंगनाला ही प्रमुख रोपवे हैं। इसके अलावा परवाणू के टिंबर ट्रेल में यह सुविधा है। योजना को सिरे चढ़ने में अभी भले ही वक्त लगेगा लेकिन इन सभी रोपवे के तैयार होने के बाद शिमला में यातायात का नया साधन सामने आएगा। वहीं यह अपनी गाड़ियों से सस्ता भी रहेगा। इस प्रोजेक्ट का सबसे ज्यादा फायदा पर्यटन विभाग को होगा। रोपवे बनने के बाद यहां पर्यटकों की आमद में काफी इजाफा होगा। पर्यटन की दृष्टि से यह पहला ऐसा प्रोजेक्ट होगा, जिस पर अरबों रुपए खर्च किए जाएंगे। जवाहर लाल शहरी रिन्युअल मिशन के तहत इन योजनाओं पर काम किया जाएगा। महापौर ने बताया कि कार्यशाला में ठोस कचरे को ठिकाने लगाने, पर्यावरण को बचाए रखने पर भी मंथन किया गया।
—————–
बजट का कहां से होगा प्रावधान?
नगर निगम के पास बजट का अभाव है। ऐसे में इस योजना को कैसे सिरे चढ़ाया जाएगा इस पर कुछ तय नहीं हुआ है। निगम का मानना है कि यह प्रोजेक्ट अरबों रुपए का है।

Related posts