ठियोग (शिमला)। फागू के पास नेरवा से शिमला जा रही बस में युवक को पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्यवाही थाना ठियोग की पुलिस टीम के एएसआई संजीव कुमार ने टीम के साथ की। डीएसपी सागर चंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक बस में बैठकर शिमला की ओर जा रहा था। फागू के पास लगे रोजाना नाके पर जैसे ही नेरवा से शिमला की ओर जा रही बस नंबर 42-0477 को रोका गया तो बस की फ्रंट सीट पर बैठा नेरवा निवासी पवन कुमार घबरा गया। पुलिस की टीम को देख पवन घबराहट में अपने बैग को इधर-उधर रखने लगा। शक होने पर पुलिस ने पवन को बस से उतार दिया। पुलिस को उसके बैग में से डेढ़ किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी सागर चंद्र शर्मा ने बताया कि युवक का मेडिकल करवा दिया गया है। शनिवार को युवक को अदालत में पेश किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पवन नाम का यह व्यक्ति पेशे से सेल्समैन है और शिमला में किसी दुकान पर कार्य करता है।
Related posts
-
बैंक लोन गड़बड़झाले में पूर्व चेयरमैन और एमडी की भूमिका की भी होगी जांच,जानिए पूरी रिपोर्ट
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक (केसीसीबी) के कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर 20 करोड़ रुपये... -
राजभवन ने एचपीयू में वीसी की नियुक्ति के सन्दर्भ में लिया कड़ा संज्ञान, सर्च कमेटी को भेजा नोटिस
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) शिमला में कुलपति की नियुक्ति को लेकर हो रही देरी पर राजभवन... -
प्रदेश भाजपा को शीघ्र मिलने वाला है नया अध्यक्ष, इन चहरो पर किया जा रहा है विचार- विमर्श
हिमाचल भाजपा का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के चुनाव के लिए...