डेढ़ किलो चरस सहित युवक गिरफतार

ठियोग (शिमला)। फागू के पास नेरवा से शिमला जा रही बस में युवक को पुलिस ने डेढ़ किलो चरस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्यवाही थाना ठियोग की पुलिस टीम के एएसआई संजीव कुमार ने टीम के साथ की। डीएसपी सागर चंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक बस में बैठकर शिमला की ओर जा रहा था। फागू के पास लगे रोजाना नाके पर जैसे ही नेरवा से शिमला की ओर जा रही बस नंबर 42-0477 को रोका गया तो बस की फ्रंट सीट पर बैठा नेरवा निवासी पवन कुमार घबरा गया। पुलिस की टीम को देख पवन घबराहट में अपने बैग को इधर-उधर रखने लगा। शक होने पर पुलिस ने पवन को बस से उतार दिया। पुलिस को उसके बैग में से डेढ़ किलो चरस बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी सागर चंद्र शर्मा ने बताया कि युवक का मेडिकल करवा दिया गया है। शनिवार को युवक को अदालत में पेश किया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पवन नाम का यह व्यक्ति पेशे से सेल्समैन है और शिमला में किसी दुकान पर कार्य करता है।

Related posts