
सोलन। पश्चिम बंगाल में एसएफआई नेता सुदीप्तो गुप्ता की पुलिस हिरासत में हुई मौत की सोलन एसएफआई कार्यकर्ताओं ने कड़ी निंदा की है। जिला एसएफआई कमेटी ने डीसी चौक पर ममता बैनर्जी का पुतला फूंका और विरोध जताया। जिला कमेटी अध्यक्ष देवी चंद रावत ने कहा कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेेस की सरकार बनी है। तबसे लगातार छात्रों के अधिकारों को पुलिस प्रशासन के माध्यम से दबाया जा रहा है। पश्चिम बंगाल में एसएफआई के अधिकतर छात्रों की हत्या की गई है। जिसे सरकार मात्र एक घटना का नाम दे रही है। इकाई मांग करती है कि सुदिप्तो गुप्ता की हत्या की न्यायिक जांच करवाई जाए।
उन्होंने बताया कि सुदिप्तो गुप्ता एसएफआई कमेटी के सदस्य थे, जो पश्चिम बंगाल में छात्रों के अधिकारों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। धरना-प्रदर्शन में काफी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस मौके पर अमन, कपिल, मोहित, तनु, नीतिश, खुशी, शिवेंद्र, अजय भट्टी, विजय, राहुल मेहता, पंकज वर्मा, अनिल राणा, ज्योति, स्वाति, रितिका, स्वाति, नरेंद्र, शशि, संतोष और रेखा मौजूद रही।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुक्खू आज सोलन में
सोलन । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू सोलन में कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। पार्टी के नियमित प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद उनका सोलन में यह पहला दौरा है। इस दौरान उपायुक्त चौक पर कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे। उसके बाद मुरारी मार्केट में वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। यह जानकारी कांग्रेस जिला अध्यक्ष राहुल सिंह ठाकुर ने दी है।