डाक्टरों को अनुबंध आधार पर मिलेगी नौकरी

परवाणू (सोलन)। स्वास्थ्य एवं राजस्व मंत्री ठाकुर कौल सिंह ने कहा कि विभाग में अब रोगी कल्याण योजना से डाक्टरों की नियुक्ति नहीं की जाएगी। अनुबंध के आधार पर नौकरी मिलेगी। एमबीबीएस डाक्टरों का वेतन 40 से 50 हजार रुपये तक तथा विशेषज्ञ डाक्टरों के नए वेतन 65 से 85 हजार तक निर्धारित किए गए हैं। वे परवाणू में स्वास्थ्य विभाग की ओर से करवाए गए विश्व स्वास्थ्य दिवस समारोह में बोल रहे थे।
उन्होंने कि इस वित्त चालू वर्ष के दौरान 100 डाक्टरों की भर्ती की जाएगी । किसी स्वास्थ्य केंद्र डाक्टरों की कमी नहीं खलेगी। स्वास्थ्य मंत्री ने मैक्सवेल फार्मा फैक्टरी का भी विधिवत उद्घाटन किया। कंपनी के महाप्रबंधक डेनियल तथा युवा कांग्रेस महासचिव विनोद सुल्तानपुरी ने भी अपने विचार रखे। स्कूली विद्यार्थियों एवं स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों ने शहर में रैली भी निकाली। डा. मनमोहन सिंह ने उच्च रक्तचाप विषय पर लोगों को विस्तृत जानकारी दी।
स्वास्थ्य मंत्री कौल सिंह ने सीएमओ सोलन डा. शशीपाल को आदेश दिए कि वह ईएसआई अस्पताल में आ रही दवाइयों की कमी की सूची तैयार करके शीघ्र उन्हें भेजें, ताकि लोगों को दवाइयां बाजार से न खरीदनी पडे़ं। उन्होंने ईएसआई अस्पताल में शीघ्र विशेषज्ञ की तैनाती का भी आश्वासन दिया।
पूर्व मंत्री रघुराज, उपायुक्त मीरा मोहंती, एडीसी सीपी वर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष कुल राकेश पंत, जिला स्वास्थ्य अधिकारी शशीपाल सिंह, डा. एनके गुप्ता, प्रदेश भवन एवं कामगार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष बावा हरदीप सिंह, राज्य कांग्रेस कमेटी के सचिव हमिंद्र सिंह, प्रदेश युवा इंटक अध्यक्ष यशपाल, कांग्रेसी नेता ठाकुर दास, मोहिंद्र आजाद, हरीश शर्मा, राजेश शर्मा भी इस मौके पर मौजूद रहे।

Related posts