
शिमला। अगर आप बस टिकट बुक करने के लिए काउंटर पर लगने वाली लंबी लाइन से परेशान हैं तो आपके लिए एक अन्य विकल्प खुलने वाला है। जल्द ही आप डाकघरों से भी टिकट रिजर्वेशन करवा सकेंगे। योजना के मसौदे को लेकर एचआरटीसी व डाक विभाग में बातचीत चल रही है। शीघ्र ही योजना क्रियान्वित होने की उम्मीद है। एचआरटीसी के जीएम रघुवीर चौधरी ने इसकी पुष्टि की है।
सोने के सिक्कों व परीक्षा फार्मों की बिक्री के बाद अब डाकघरों से लोग बसों के टिकट भी बुक करवा सकेंगे। टिकट बुकिंग की सुविधा देने की एवज में डाक विभाग प्रति टिकट 5 रुपये कमीशन वसूलेगा। योजना लागू होने पर एचआरटीसी की साधारण व लग्जरी बसों में सीटों की बुकिंग डाक घरों से हो सकेगी। हालांकि सुविधा लांग रूट बसों की टिकट बुकिंग के लिए ही दी जाएगी। बुकिंग के साथ साथ टिकट कैंसल करने की सुविधा देने की भी योजना है। फिलहाल एचआरटीसी बसों की बुकिंग बड़े बस अड्डों पर ही उपलब्ध है। राजधानी शिमला में ओल्ड बस स्टैंड व स्कैंडल प्वाइंट पर टिकट बुकिंग काउंटर खोले गए हैं। डाकघरों से टिकट बुकिंग की सुविधा मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों के उन लोगों को राहत की संभावना है, जो जटिल प्रक्रिया के कारण आनलाइन बुकिंग का इस्तेमाल नहीं कर पाते।
—-
पोस्ट आफिस में मिलेंगे यलो, स्मार्ट कार्ड!
डाकघरों से एचआरटीसी बसों की टिकट बुकिंग योजना के तहत लोगों को निगम की अन्य सुविधाओं का भी लाभ भी दिया जाएगा। पोस्ट आफिस से ही एचआरटीसी के यलो कार्ड, स्मार्ट कार्ड व अन्य रियायती पास जारी करने की भी योजना है।
लोकमित्र केंद्रों में भी उपलब्ध है सुविधा
वर्तमान में एचआरटीसी बसों की टिकट बुकिंग सुविधा लोकमित्र केंद्रों में चल रही है। पंचायत स्तर पर खोले गए लोकमित्र केंद्रों में भी टिकट बुक करने की एवज में प्रति टिकट 5 रुपये कमीशन ली जा रही है।
—————
जल्द ही डाकघरों से भी एचआरटीसी बसों की टिकट बुकिंग हो सकेगी। पोस्टल विभाग के अधिकारियों से योजना को लेकर बातचीत चल रही है।
– रघुवीर चौधरी
जीएम, एचआरटीसी
—————-
डाकघरों से एचआरटीसी बस टिकट बुकिंग की अतिरिक्त सुविधाएं देने की योजना है। फिलहाल योजना पर विचार चल रहा है।
अंबेश उपमन्यु
निदेशक डाक सेवाएं