टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त, युवक की मौत

रामपुर बुशहर। बजीरबावड़ी-जगातखाना सड़क पर गोशाई एडिट टनल के पास टिप्पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सोमवार रात हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक युवक जख्मी हुआ है। जख्मी युवक को खनेरी अस्पताल में भरती कराया गया है। चालक ने टिप्पर से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के मुताबिक बजीरबावड़ी से जगातखाना की ओर जा रहा टिप्पर नंबर एचपी 06ए-3891 गोशोई एडिट टनल के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे लुढ़क गया। इसमें चालक समेत तीन लोग सवार थे। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। एक जख्मी हुआ है। मृतक की पहचान रमेश कुमार (24) सरैणी (शारवी) निरमंड के रूप में हुई है। जख्मी हुए दुर्गा सिंह निवासी जोगेंद्रनगर (मंडी) को उपचार के लिए खनेरी अस्पताल में भरती किया गया है। मामले की तफ्तीश कर रहे ब्रौ पुलिस थाना के मुख्य आरक्षी करतार सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। जख्मी युवक की हालत उपचार के बाद ठीक है।
उन्होंने बताया कि चालक सूरज ने टिप्पर के नीचे लुढ़कते ही बाहर छलांग लगा दी थी। इस कारण वह सकुशल बच गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसा चालक की लापरवाही के कारण हुआ। इसलिए चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Related posts