
सांगला (किन्नौर)। किल्वा और चौलिंग के बीच झूले से कूद कर एक महिला ने जान दे दी। इधर, महिला के मायके वालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, महिला का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अरुणा कुमारी नाम की महिला नौ अप्रैल को अपने मायके पानवी गई थी। वहां से 12 अप्रैल को घर किल्वा लौट रही थी। इसी दौरान महिला ने नदी को पार करते समय झूले से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। इधर, इस हादसे के बाद महिला के पिता तारा चंद निवासी पानवी ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि महिला का पति उसे बिना किसी कारण के तंग करता रहता था और उसके साथ मारपीट करता था। इससे तंग आकर उनकी बेटी ने शुक्रवार शाम सतलुज नदी में कूदकर अपनी जान दे दी।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस का दल मौके पर रवाना हो गया। रात भर तलाश करने के बाद महिला का शव शुक्रवार सुबह पुलिस को मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कर उसके पिता को सौंप दिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसएपी अजय सिंह बौद्ध ने बताया कि पुलिस ने भादंसं की धारा 306 के तहत महिला के पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिससे पूछताछ की जा रही है।