पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार आईएसआई एजेंट यू-ट्यूबर जसबीर सिंह से रिमांड के दौरान पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। गिरफ्तारी के बाद जसबीर सिंह स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) के पास दो दिन के लिए पुलिस रिमांड पर है। उसकी गिरफ्तार दोस्त यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने पूछताछ के लिए बुलाया और काफी घंटे तक उससे पूछताछ की।
जसबीर के साथ पाकिस्तान गई थी ज्योति मल्होत्रा
सूत्रों के अनुसार हरियाणा के हिसार की रहने वाली 32 साल की यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ने पूछताछ में बताया कि जसवीर उसको तीन-चार बार दिल्ली ले गया था और वहां पर कई लोगों से मिलवाया था। हैरानी की बात यह है कि पाकिस्तान-डे पर 14 अगस्त को भी ज्योति मल्होत्रा उसके साथ ही थी। जबकि जिन लोगों को सिर्फ डिजिटल इनविटेशन मिला था, उन्हीं को इस कार्यक्रम में आने की अनुमति थी, लेकिन दानिश के साथ नजदीकी होने की वजह से जसबीर को अनुमति थी, इसलिए वह ज्योति मल्होत्रा को भी अपने साथ पाकिस्तान ले गया था।