पिथौरागढ़। जिला पंचायत की व्यवस्थाओं को ढर्रे पर लाने की मांग को लेकर 30 मई से क्रमिक अनशन में बैठे रांथी दक्षिण (धारचूला) के जिला पंचायत सदस्य धन सिंह धामी ने क्रमिक अनशन को आमरण अनशन में तब्दील कर दिया है। जिला पंचायत के अधिकांश सदस्य आंदोलन के समर्थन में उतर आए हैं। सदस्यों ने घोर अव्यवस्था व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जिला पंचायत के व्यवस्थित होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
जिला पंचायत परिसर में आमरण अनशन पर बैठे धन सिंह धामी ने कहा कि जिला पंचायत पूरी तरह अव्यवस्थित हो गई है। 13वें वित्त का बजट जिला पंचायत को आवंटित हो गया है, लेकिन अब तक निर्माण कार्यों को मंजूरी नहीं दी गई है। बीएडीपी, दैवीय आपदा, सांसद, विधायक निधि के तहत किए गए कार्यों का भुगतान नहीं हो रहा है। जिला पंचायत में नियम, कायदों को ताक में रख दिया गया है। कहा कि उपरोक्त मांगों के साथ ही जिला पंचायत में फैली अव्यवस्था के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होने तक उनका अनशन जारी रहेगा।
जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र वल्दिया, मनोज सामंत और गणेश रावल ने कहा कि पांच साल के भीतर जिला पंचायत में कभी अपर मुख्य अधिकारी नहीं रहे तो कभी अभियंता। इस कारण जिला पंचायत में जनहित के काम अटक रहेहैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष वीरेंद्र बोहरा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना देवी, जिला पंचायत सदस्य अशोक महर, मनोहर लोहिया, नीमा मेहरा, शांति पाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत, सामाजिक कार्यकर्ता दरपान बोरा, महेंद्र पाल, गंगा सिंह पिपलिया ने अनशन स्थल पर पहुंच कर आंदोलन को समर्थन दिया।