जिला अस्पताल को मिलेगा आईएसओ का दर्जा

चंबा। जिला अस्पताल को आईएसओ का दर्जा दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। जिला अस्पताल को क्वालिटी अस्पताल बनाने के लिए आईएसओ प्रमाण पत्र का मिलना जरूरी है। इसके लिए अस्पताल के चिकित्सक जल्द ही धर्मशाला का दौरा करने वाले हैं। उसके बाद आईएसओ के लिए की जाने वाली तमाम औपचारिकताओं को पूरा किया जाएगा। जिला अस्पताल को आईएसओ का दर्जा देने के लिए चुना गया है। इसके लिए दिल्ली से टीम ने भी निरीक्षण कर लिया है। ऐसे में अब औपचारिकताएं करना बाकी हैं। औपचारिकताओं में आईएसओ के फारमेट में दी गई तमाम जानकारियों और अस्पताल में दी जा रही सुविधाओं को अंकित करने में अस्पताल प्रशासन जुटा हुआ है। आईएसओ प्रमाण पत्र मिलने के बाद जिला अस्पताल का क्वालिटी अस्पताल बनाने का सपना पूरा होगा। इसके लिए अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा में भी क्वालिटी लाई जा रही है। इसके अलावा अभी तक तमाम दवाइयां अंदर से देने का प्रयास सफल रहा है। आईएसओ प्रमाण पत्र के लिए जिला अस्पताल आवेदन करने जा रहा है। इसे स्वीकृति मिलने के बाद जिला अस्पताल को क्वालिटी अस्पताल के साथ-साथ आईएसओ का दर्जा भी मिलेगा। उधर, एमएस डा. विनोद शर्मा ने बताया कि आईएसओ के लिए तमाम औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है। इसके लिए जल्द ही धर्मशाला का विजिट किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्वालिटी अस्पताल के साथ-साथ जिला अस्पताल को आईएसओ का दर्जा मिलना जरूरी है। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने अपने प्रयास तेज कर दिए हैं। इसके लिए तमाम मूलभूत सुविधाएं अस्पताल में मिलेंगी।

Related posts