जाड़ला टैंक में लगेगी चारदीवारी

सुबाथू (सोलन)। सांसद वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि जाड़ला में निर्मित टैंक में बीते दिनों दो मासूम बच्चों की डूबने से हुई मौत दुखद है। उन्होंने सांसद निधि से टैंक में चार दीवारी करके उसे बंद करने के लिए 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। सांसद जाड़ला पंचायत में आयोजित बैठक के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा दून मंडल के अध्यक्ष गोपाल दत्त शर्मा ने की।
वहीं दून की पूर्व विधायक विनोद चंदेल और शिमला निर्वाचन क्षेत्र के सांसद वीरेंद्र कश्यप ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बैठक के दौरान दून की पूर्व विधायक विनोद चंदेल और सांसद वीरेंद्र कश्यप ने कांग्रेस के 100 दिन के कार्यकाल को फ्लाप करार दिया। सांसद वीरेंद्र कश्यप ने जाड़ला में नवनियुक्त प्रगति युवा मंडल को डेढ़ लाख रुपये सांसद निधि से देने का घोषणा की। बैठक के दौरान रामेश्वर शर्मा, हेमंत कुमार, रमेश, परसराम, दीपराम, मेलाराम, सीताराम, कृष्ण चंद और सुनील ठाकुर मौजूद रहे। वहीं पंचायत के उपप्रधान और जिला कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य प्रेमचंद ठाकुर ने पूर्व विधायक और सांसद की बयानबाजी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

Related posts