
रिकांगपिओ (किन्नौर)। जिले में राहत एवं पुनर्वास कार्यों का जायजा लेने के बाद शुक्रवार को विस उपाध्यक्ष एवं विधायक जगत सिंह नेगी ने अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि वे अपने विभाग से संबंधित कार्यों को जल्द पूरा करें। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिए कि वे जिले में खाद्य सामग्री, तेल, रसोई गैस, दवाइयां और कीटनाशक का स्टोर रखें क्योंकि भविष्य में कभी भी इस तरह की आपदा पड़ने पर लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने जिले के स्पीलो, जंगी, लिप्पा, मूरंग, सांगला, कड़छम, पूह, शासो में भी खाद्य सामग्री, खाद्य तेल, रसोई गैस, दवाइयां सहित अन्य आवश्यक सामग्री का भंडार करने के निर्देश दिए। इससेे पूर्व केआर सहजल सदस्य सचिव जिला राहत एवं पुनर्वास समिति जिला किन्नौर ने जगत नेगी का स्वागत किया और उन्हें राहत एवं पुनर्वास की जानकारी दी। बैठक में उपायुक्त किन्नौर कै. जेएम पठानिया, एसपी किन्नौर जी. शिव कुमार के अलावा सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।