रुद्रपुर। रुद्रपुर से रामपुर जाने वाले दिल्ली-नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है। खस्ताहाल मार्ग को लेकर चलाए जा रहे अमर उजाला के अभियान का मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने संज्ञान लिया है।
किच्छा में बैठक के दौरान उन्होंने नेशनल हाइवे अथारिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) के अधिकारियों से गंभीरता से राजमार्ग की हालत सुधारने की हिदायत दी, साथ ही पूछा कि आखिर अखबारों की सुर्खियां बनने के बाद भी मार्ग ठीक क्यों नहीं कराया जा रहा है? इस पर एनएचएआई के डीजीएम एकेएस भदोरिया ने मुख्यमंत्री को बताया कि रामपुर से लेकर काठगोदाम तक मार्ग के मरम्मतीकरण के लिए केंद्र सरकार से आठ करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं और जल्द ही काम शुरू होने वाला है। जब सीएम ने पूछा कि कितने दिन में काम पूरा हो जाएगा तो भदोरिया ने बताया कि 45 दिन के भीतर पिचिंग वर्क पूरा करा लिया जाएगा। बता दें कि डेढ़ साल से रुद्रपुर-रामपुर मार्ग बेहद खस्ताहाल है। इस मार्ग से सफर करना दुर्घटना को न्योता देने वाला साबित हो रहा है। साथ ही व्यापारियों/उद्यमियों को भी माल के क्षतिग्रस्त और विलंब से मिलने से भारी नुकसान हो रहा है। उद्यमी और व्यापारी भी कई बार मार्ग ठीक कराए जाने की मांग उठा चुके हैं। मार्ग के कायाकल्प होने की सूचना से उन्होंने भी राहत की सांस ली है।