
नालागढ़ (सोलन)। नालागढ़ के विधायक केएल ठाकुर ने कहा कि चुनाव के दौरान जनता से जो वादे उन्होंने किए हैं, उसे वह निश्चित तौर पर पूरा करेंगे। नालागढ़ क्षेत्र की समस्याओं का निदान करवाकर इस क्षेत्र को मॉडल क्षेत्र के रूप में बनाना उनका पहली प्राथमिकता है। विधायक केएल ठाकुर नालागढ़ उपमंडल के ढाणा गांव में लोगों को संबोधित कर रहे थे।
धर्मशाला में विधायक पद की शपथ ग्रहण करने के बाद वह क्षेत्र के दौरे पर गए और ढाणा गांव के ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया, वहीं समस्याओं का पिटारा भी उनके समक्ष खोला। भाटियां पंचायत के उपप्रधान नसीब चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का विधायक ने हरसंभव निवारण करने का आश्वासन दिया है। विधायक ठाकुर ने कहा कि क्षेत्र की बदहाल सड़कों की दशा सुधारी जाएगी और सिंचाई व पेयजल योजनाओं के सुदृढ़ीकरण पर और अधिक जोर दिया जाएगा, जिसके लिए एक वर्क प्लान तैयार किया जाएगा। सिंचाई योजनाओं के विस्तार के लिए शीघ्र ही सर्वेक्षण करवाया जाएगा और जहां जरूरत हुई वहां नए ट्यूबवेल भी स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ढाणा गांव के ग्रामीणों की पेयजल समस्या के समाधान के लिए ढांग निहली व ढाणा पंचायतों के लिए ओवरहैड टैंक बनाया जाएगा, जिससे दोनों ही पंचायतों के लोगों की पेयजल आपूर्ति की समस्या हल होगी। इस मौके पर भाटियां पंचायत के उपप्रधान नसीब चौधरी, हुसन ठाकुर, सुंदर सिंह, गुरचरण, मनसा राम, नारायण चंद, दविंद्र सिंह, चुडड़ा राम, पंच अमर चंद और तारा सिंह आदुवाल आदि मौजूद रहे।