छावनी क्षेत्रों में मई में होगी चुनावी जंग

सुबाथू (सोलन)। छावनी परिषद में मई माह में होने वाले चुनाव के लिए सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं। नेता बनने की इच्छा रखने वाले व्यक्तियों ने अपने वोट पक्के करने के लिए लोगों से मेलजोल बढ़ाना शुरू कर दिया है। जिला सोलन के कसौली में तीन छावनियों में सुबाथू, डगशाई और कसौली छावनी क्षेत्र है। हालांकि क्षेत्र में अभी चुनाव होने की कोई तिथि निश्चित नहीं हुई। सभी अपनी सीट पक्की करने के लिए जोर-शोर से तैयारी करने लग चुके हैं।
पिछले वर्षों में छावनी के चुनावों के लिए कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाता था, मगर छावनी के इन चुनावों में जीतने वाले छ: प्रत्याशियों को पांच साल में करीब 10 लाख 85 हजार रुपये छावनी परिषद से मिलने का प्रावधान है। इसके तहत वार्ड सदस्य को प्रति माह 2850 रुपये मानदेय मिलेगा। छावनी में पांच वार्ड सदस्यों को पांच साल में 08 लाख 55 हजार रुपये मिलेगा । वहीं छावनी उपाध्यक्ष बनने वाले प्रत्याशी को प्रति माह 3850 रुपये मानदेय मिलना प्रस्तावित है। पांच साल में 02 लाख 31 हजार रुपये मिलेंगे। कुल मिलाकर सभी की राशि करीब 10 लाख 85 हजार रुपये प्रस्तावित होते है। छावनी परिषद के सीईओ जेबी सिंह का कहना है कि अभी तक चुनावों की तिथि तय नहीं हुई है।

Related posts