
चंबा। सुनारा स्कूल की सीएमसी ने बिना आधारकार्ड स्कूली बच्चों की छात्रवृत्ति रोके जाने का शिक्षा विभाग के फरमान का कड़ा विरोध किया है। अभिभावकों का कहना है कि दूर दराज के बच्चों को आधारकार्ड बनाने में दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे में व्यवस्था पूरी तरह चुस्त दुरुस्त किए बिना छात्रवृत्ति रोकना गरीब बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना है। स्कूल प्रबंधन समिति सुनारा के अध्यक्ष रोशन चौहान ने कहा कि शिक्षा विभाग ने बिना आधारकार्ड के स्कूली बच्चों की छात्रवृत्ति बंद कर दी है। इसमें जिस बच्चे का आधारकार्ड नहीं बना होगा उसे छात्रवृत्ति नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चे 8-10 किलोमीटर दूर दराज के इलाकों से आते हैं। उनके आधारकार्ड पता नहीं कब बनाए जाएंगे। लिहाजा वे छात्र आधार कार्ड न होने से छात्रवृत्ति से वंचित रह जाएंगे। विभाग के इस फैसले से छात्रों का मनोबल गिरता नजर आ रहा है। सरकार के इस फैसले का स्कूल प्रबंधन समिति सुनारा और स्कूल में पढ़ने वाले करीब 600 बच्चों के अभिभावकों ने रोष जताया है। उन्होंने मांग की है कि जब तक आधारकार्ड बनने की प्रक्रिया पूरी नहीं होती छात्रवृत्ति पहले की तरह ही स्कूल के माध्यम से दी जाए। इससे बच्चों का मनोबल नहीं गिरेगा। इस अवसर पर चमन शर्मा, सरन सिंह, सुदर्शन सिंह, राधा उेवी और अहिल्या देवी उपस्थित रहे।