छत से गिरने पर मजदूर की मौत

लडभड़ोल (मंडी)। क्षेत्र के वनांदर गांव में एक मजदूर की कार्य करते समय छत से गिरने पर मौत हो गई। घायल मजदूर को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जख्माें के ताव को न सहते हुए उसने दम तोड़ दिया। कथोग पंचायत की प्रधान पुष्पा कुमारी ने इस दुखद घटना की पुष्टि की है। पंचायत प्रधान के अनुसार मजदूर विजय कुमार मठाढाणा गांव का रहने वाला था तथा मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार को वह काम करते हुए छत से नीचे गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। लोग उसे उपचार के लिए सीएचसी लडभड़ोल ले गए, जहां से डाक्टराें ने उसकी नाजुक हालत को देखते हुए टांडा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। टांडा मेडिकल कालेज में मजदूर की मौत हो गई। पंचायत प्रधान ने प्रशासन से प्रभावित परिजनों को उचित सहायता प्रदान करने की मांग की है। फिलहाल प्रशासन की ओर से मृतक की पत्नी को पांच हजार रुपये की फौरी राहत राशि प्रदान कर दी गई है। इधर, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Related posts