चूड़धार की बर्फ से घटी गर्मी की तपिश

नौहराधार (सिरमौर)। मैदानी इलाकों में गर्मी की तपिश शुरू होते ही जिला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है। चूड़धार तथा नौहराधार की पहाड़ियों पर सफेद बर्फ की चादर से पर्यटकों को गर्मी से निजात मिल रही है। नौहराधार से चूड़धार तक की लंबाई तकरीबन 16 किलोमीटर तक है। इन दोनों स्थानों के बीच दर्जनों रमणीक पर्यटक स्थल हैं। चूड़धार मंदिर परिसर में अभी भी 12 से 15 फुट तक बर्फ जमा है। मंदिर परिसर के कई हिस्से भी बर्फ से ढके हुए हैं।
चाबधार, जमनाला, निगाली, तीसरी शिवलिंग आदि क्षेत्रों में रविवार को नौहराधार से हरमेश, टिका राम, विनोद कुमार, अनिल, रमेश, किशन सहित कई अन्यों का दल घूमने निकला। युवाओं ने इस अवसर पर चूड़धार मंदिर परिसर में जमी बर्फ का खूब आनंद उठाया।
स्थानीय लोगों ने कहा है कि चूड़धार की चोटियों को देखने के लिए दिल्ली, पंजाब, हरियाणा तथा उत्तराखंड से सैलानी आते हैं। क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उधर इस मामले में क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता हृदया राम ने बताया कि कांग्रेस ने अपने पूर्व के कार्यकाल से ही इस क्षेत्र को उपेक्षित रखा है। भाजपा सरकार ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कई योजनाएं शुरू की थीं। कांग्रेस सरकार को चाहिए कि वह तत्काल प्रभाव से चूड़धार क्षेत्र में पर्यटकों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाएं प्रदान करे।

Related posts