रामपुर बुशहर। डोबी में चल रहे ठेके को लेकर ठेका मालिक और ग्रामीणों में तनातनी बढ़ गई है। ठेके में काम कर रहे सेल्समैन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वीरवार को गांव की कुछ महिलाएं और पुरुष ठेके पर पहुंचे और उसके साथ मारपीट की। वहीं, शराब का ठेका बंद न करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस को दिए अपने बयान में सेल्समैन सुनील ने कहा कि जब उन्होंने अपने साथियों के साथ ठेका खोला तो उसके कुछ देर बाद गांव की कुछ महिलाएं वहां आ धमकीं। उनके साथ गांव का उपप्रधान भी था। इन लोगों ने सेल्समैन और अन्य को दुकान में बंद कर दिया और उनकी पिटाई कर डाली। वहीं, उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी। इधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर चार महिलाओं और पंचायत उपप्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शिमला अभिषेक दुल्लर ने कहा कि पुलिस ने भादंसं की धारा 147, 149, 342, 448, 452 और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। उन्होंने साफ किया कि दोषी किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे।
सड़क हादसे में युवक गंभीर घायल
रामपुर बुशहर। रामपुर के एक स्कूल में पढ़ने वाले छात्र की खोपड़ी के पास बाइस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को रामपुर के खनेरी अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। यहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए शिमला के लिए रेफर कर दिया गया है। हालांकि, हादसे को लेकर पुलिस के पास खबर लिखे जाने तक कोई जानकारी नहीं थी