
बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद जिला इकाई ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि संस्कृत शिक्षकों को पुरानी ग्रेड पे सुविधा प्रदान की जाए। परिषद का कहना है कि संस्कृत शिक्षकों का ग्रेड पे अक्तूबर 2012 से कम दिया जा रहा है। यह न्याय संगत नहीं है।
हिमाचल प्रदेश राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद जिला इकाई के प्रतिनिधिमंडल ने प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक प्रीतम सिंह ढटवालिया से मुलाकात की। इसकी अगुवाई प्रधान गोरखू राम ने की। कहा कि वर्ष 1996 से जिन शिक्षकों को 5480-8925 का टीजीटी वेतनमान दिया गया था। उन्हें अक्तूबर 2012 से 5 हजार रुपये के स्थान पर 44 सौ रुपये ग्रेड पे दिया जा रहा है। यह सही नहीं है। सरकार की ओर से संस्कृत शिक्षकों को पुरानी ग्रेड पे सुविधा दी जाए। मांग की है कि संस्कृत शिक्षकों को टीजीटी वेतनमान के अनुरूप अक्तूबर 2012 से 5 हजार रुपये ग्रेड-पे प्रदान किया जाए। इस दौरान प्रारंभिक शिक्षा उप निदेशक प्रीतम सिंह ढटवालिया, अनुभाग अधिकारी ने आश्वासन दिया कि ग्रेड-पे की विसंगति को जल्द ही शिक्षा निदेशालय भेजा जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में धनी राम शर्मा, सदानंद, पवन शर्मा, गीता राम शर्मा, विवेक शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, भूरि सिंह, मनोहर लाल, रामानंद शर्मा, अमरजीत शर्मा, चमनलाल शर्मा शामिल रहे।